दुकानों की रेकी करते चोर को पकड़ा: पुलिस ने जेब से कट्टा किया बरामद, पूछताछ में खोला कई चोरियों का राज

[ad_1]
शिवपुरी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले की बामोर कला थाना पुलिस को रेकी करते हुए चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में कई चोरियों की वारदात करना स्वीकार किया है।
जानकारी के अनुसार बामोरकला थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई बामौरकलां क्षेत्र मे गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति हसर्रा तिराहे पर दुकानों के आसपास चक्कर काट कर दुकानों की रेकी कर रहा है। थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेयी ने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा। उसने पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने की कोशिश की, जिसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पेंट मे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला। पुलिस ने खोल कर देखा तो उसके अंदर एक जिंदा राउंड लगा हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सतीष गुर्जर पुत्र रुस्तम गुर्जर (22) निवासी बंकेपुरा थाना गोहद जिला भिंड बताया।
पूछताछ में बताई चोरियों का राज
आरोपी सतीश को जब थाने में लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी सतीश गुर्जन ने कई चोरियों के राज खोल दिए। आरोपी सतीश ने पुलिस को बताया कि मैंने ग्राम भरसूला में अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 22-23 अगस्त की रात में महेन्द्र लोधी, हुकुम लोधी, रविन्द्र पांडे, हरनारायण चौबे के घर में घुसकर एक ही रात में चार चोरियों की वारदात की थी। इसके अतिरिक्त उसने भिंड में लूट, नकबजनी जैसी कई कई घटनाओं को अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चोरी के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेयी, दिनेश पांडे, रघुवीर पाल, आलोक जैन, मोहित शर्मा, गोरे जादौन, सुनील योगी एवं शायवर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Source link