दीवाली मिलन समारोह: नगर पालिका ने कर्मचारियों का सम्मान किया, मिठाई बांटी

[ad_1]

आगर मालवा37 मिनट पहले

दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को नगर पालिका परिषद के द्वारा नगरपालिका कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष निलेश जैन ने कहा कि नगर के विकास के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है, और उनके इस योगदान से ही नगर में विकास संभव है।

उन्होंने परिषद के इस कार्यकाल में भी कर्मचारियों से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम को नपा सीएमओ पवन कुमार ने संबोधित कर कहा कि कर्मचारियों का ऐसा ही सहयोग हमेशा बना रहे। बसंत गुप्ता, जगदीश गवली, अशोक प्रजापत, योगेश योगी, चंद्रशेखर वर्मा, गोपाल भावसार, गिरीश सक्सेना, प्रमोद कारपेंटर ने भी संबोधित किया। इस दौरान कर्मचारियों को नपा परिषद के द्वारा मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, परिषद के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि सहित पूर्व पार्षद और पत्रकार मौजूद रहे। संचालन स्वच्छता निरीक्षक बसंत डूलगज ने किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button