दीवार पर भगवान की प्रतिमा लगाकर टॉयलेट करने से रोका: हिंदू संगठनों के विरोध के बाद अस्पताल प्रशासन ने मांगी माफी, फोटो भी हटाई

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
दीवार पर बाथरूम करने से रोकने के लिए हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगाने पर सुखपुर हॉस्पिटल प्रबंधक ने माफी मांग ली है। देर रात तक चले प्रदर्शन के बाद अस्पताल प्रबंधक पहुंचा। उन्होंने हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के सामने माफी मांगी और वहां से टाइल्स में लगे हिंदू देवी देवताओं को भी हटवा दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग एवं पुलिस मौजूद थे।
शनिवार दोपहर को सुखपुर हॉस्पिटल की दीवार पर लोगों को बाथरूम करने से रोकने के लिए अस्पताल प्रबंधक ने देवी देवताओं की तस्वीरें लगा दी थी। शाम के समय तक इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को लग गई। जिससे हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए और सुपर हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया। इस पर भी उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के टाइल्स में लगी तस्वीरें नहीं हटाई तो सभी कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और 2 सैकड़ा लोगों अस्पताल के बाहर अशोकनगर-ईसागढ़ मार्ग पर बैठ गए। वहां पर रात करीब 8:30 बजे तक प्रदर्शन चला। जिसके बाद सुखपुर हॉस्पिटल प्रबंधक महात्मा ने हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगाने पर माफी मांगी और कहा कि मुझे पता नहीं था कि इस प्रकार से परेशानी होगी ।
4 घंटे तक मार्ग रहा बाधित
देवी-देवताओं की तस्वीर की लगाने की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए। सड़क पर 3 घंटे बैठकर धरना दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई। सड़क पर धरना देने की वजह से दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों की कतारें लगने लगी, जिसके कारण धरना हटने के 1 घंटे बाद तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस को मशक्कत कर जाम को खुलवाना पड़ा।
Source link