दीवार के भीतर घुसा था धामन सांप: video: चार दिन सें घर में घुसे सांप को पकड़ने खोद दी गई घर की दीवार,1 घंटे बाद आया हाथ में धामन सांप

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Wall Of The House Was Dug To Catch The Snake That Entered The House For Four Days, The Snake Came In Hand After 1 Hour

जबलपुर10 मिनट पहले

क्या कभी दीवार के भीतर भी सांप घुस सकता हैं, जी हां यह बिल्कुल सच है, और यह हुआ हैं जबलपुर के भेड़ाघाट में जहां पर की एक घर की दीवार के अंदर बीते 4 दिनों तक 7 फीट का एक लंबा धामन सांप घुसा हुआ था। सांप के दीवार के भीतर घुसे होने पर किसी को यकीन भी नहीं हो रहा था। सर्प विशेषज्ञ ने दीवार के अंदर घुसे सांप को पकड़ने के लिए दीवार खोद डाली और फिर उसे पकड़ा।

घर की दीवार में सांप घुसा हुआ हैं इसकी सूचना राजेश पांडे ने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी। राजेश पांडे ने बताया कि उसके घर की दीवार के अंदर बीते 4 दिनों से एक सांप घुसा हुआ हैं, जिसके चलते पूरा परिवार परेशान हैं। हालात ऐसे हो गए कि लोग घर के बाहर रहने को मजबूर हो गए हैं। एक तो कड़कड़ाती ठंड ऊपर से सांप के डर से लोग परेशान होकर घर के बाहर रात गुजार रहें हैं। राजेश पांडे की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचे और दीवार के अंदर घुसे धामन सांप का रेस्क्यू किया।

गजेंद्र दुबे ने बताया कि वह बीते कई सालों से सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने किंग कोबरा से लेकर रसल वाइपर, अजगर, घोड़ा पछाड़, धामन, जैसे कई प्रजाति के सांपो को पकड़ चुके हैं पर ऐसा बहुत कम होता है कि जब कोई सांप अपने आप को दीवार के अंदर कर ले। सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने घर की दीवार को खोदकर बमुश्किल सांप को निकाला और फिर उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button