दीपिका पादुकोण की पहली को-एक्ट्रेस ने 8 घंटे की शिफ्ट पर दिया बयान, कहा- रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए…

Yuvika Chaudhary supports Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड वाला मुद्दा अभी तक जारी है. हाल ही में दीपिका की पहली फिल्म की को-एक्ट्रेस युविका चौधरी ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि उनकी मांग जायज़ है. युविका के मुताबिक दीपिका इतने सालों से काम कर रही हैं, उन्हें इतना तो मिलना ही चाहिए.
Yuvika Chaudhary On Deepika Padukone: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के लिए दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग ने इंटरनेट पर खूब हंगामा मचाया. कुछ लोगों ने उनके फैसले को सपोर्ट किया, तो कुछ ने अलग-अलग राय दी. अब दीपिका से जुड़े इस मामले पर उनकी पहली को-एक्ट्रेस युविका चौधरी ने भी अपनी राय पेश की. युविका ने हाल ही में मदरहुड में एंट्री की है और जब उन्होंने वर्क-लाइफ के संतुलन पर बात की, तो उनसे दीपिका की मांग पर उनकी राय पूछी गई.
पिंकविला के हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू के दौरान युविका चौधरी ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग के बारे में अपने विचार शेयर किए. युविका चौधरी ने शेयर किया, “एक तो मां बनना आसान नहीं है और मां बनने के बाद काम करना तो बिल्कुल भी आसान नहीं है. वो उनकी जरूरी डिमांड होगी. उनको काम से प्यार है इसलिए तो वो काम कर रहे हैं, काम पे आ रहे हैं वापस.”
युविका ने किया दीपिका का सपोर्ट
ओम शांति ओम में दीपिका की को-स्टार रहीं युविका ने कहा, “जो आप इंडस्ट्री में इतने सालों से काम कर रहे हैं, उतना सम्मान तो मिलना जरूरी है.” युविका ने बताया कि कैसे किसी को भी नई मां के प्रति निर्दयी नहीं होना चाहिए और कहा, “तो मुझे लगता है कि वह सही हैं. उन्हें वह समय मिलना चाहिए क्योंकि इतना भी आपको निर्दयी नहीं होना चाहिए. यह जर्नी बड़ी ही अलग होती है, और हर किसी को सपोर्ट करना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर आप डिमांड करते हैं, आपने इंडस्ट्री में इतना वक्त दिया है तो जाहिर तौर पर आप डिमांड कर सकते हैं कि मैं इतना ही टाइम काम करूंगी. और मुझे यकीन है कि यह हमेशा के लिए नहीं है. यह देने और लेने वाली बात है. जब आपने एक निश्चित मात्रा में काम किया है, तो मुझे लगता है कि आपको वह सम्मान मिलना चाहिए.” युविका ने ज़ोर देकर कहा कि जब कोई कलाकार इंडस्ट्री में आता है, तो वह अपना सब कुछ झोंक देता है और शूटिंग पूरी होने के बाद ही वहां से जा सकता है. उन्होंने कहा कि नए कलाकार बहुत मेहनत करते हैं.
बेटी को हर जगह साथ ले जाती हैं युविका
नई मां होने के नाते, युविका से पूछा गया कि क्या उनके काम के घंटे तय करने के लिए कोई खास नियम हैं. उन्होंने बताया कि वह अपना काम बखूबी संभाल रही हैं और जहां भी काम पर जाती हैं, अपनी बेटी एकलीन को साथ ले जाती हैं. युविका ने बताया कि जब तक एकलीन स्कूल नहीं जाती, तब तक वह अपनी बेटी को हर जगह अपने साथ ले जाने की प्लानिंग बना रही हैं.