Sports

दीपिका तीरंदाजी ट्रायल में शीर्ष 16 में

कोलकाता, 15 जनवरी I मां बनने के एक महीने बाद वापसी करने वाली तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी ने एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप और विश्व कप के लिये पहले ओपन चयन ट्रायल में नौवें स्थान पर रहकर शीर्ष 16 में जगह बना ली ।

दीपिका ने महिलाओं के रिकर्व वर्ग में 70 मीटर की दूरी से आठ दौर में 2880 में से 2597 अंक बनाये । पिछले साल से भारतीय टीम से बाहर दीपिका के पति अतनु दास पुरूषों के रिकर्व वर्ग में 2749 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे बी धीरज 2767 अंक के साथ शीर्ष पर रहे । पूर्व ओलंपियन तरूणदीप राय, प्रवीण जाधव और जयंत तालुकदार ने भी कट में प्रवेश किया । मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सचिन गुप्ता 19वें स्थान पर रहकर चूक गए । शीर्ष 16 राउंड रॉबिन मुकाबलों में एक दूसरे से खेलेंगे जिसके बाद अंतिम आठ चुने जायेंगे ।

Related Articles

Back to top button