दीपावली से पहले बाजार में लौटी रौनक: 2 साल बाद चमका बाजार- चहल पहल के बीच जमकर खरीददारी कर रहे लोग

[ad_1]
बुरहानपुरएक घंटा पहले
24 अक्टूबर को दीपावली का महापर्व है। इसे लेकर इन दिनों बाजारों में दुकानें सज चुकी है। रंग-बिरंगी सजावट की सामग्री बाजारों में नजर आ रही है। साथ ही काफी संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में खरीदार पहुंच रहे हैं।
दरअसल दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण बाजार में उत्साह नजर नहीं आ रहा था, लेकिन इस हर तरफ उत्साह का माहौल है। बाजार में दीपावली में घर की सजावट से लेकर सोना, चांदी, मिठाई की दुकानों सहित अन्य जरूरत की सामग्री के लिए भीड़ उमड़ रही है।
व्यापारियों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद
इस बार दुकदानदार, व्यापारियों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। दुकानदारों का मानना है कि इस बार छोटे से छोटे और बड़े से बड़े दुकानदार की दीपावली बेहतर होगी। 2 साल की तुलना में इस बार दीपावली सभी वर्गों के लिए उत्साह लेकर आई है। बाजारों में जगह जगह सुंदर रंग, बिरंगी सजावट की सामग्री तोरण बिक रहे हैं। दीये, प्रतिमाएं आदि खासे बिक रहे हैं। पुष्प नक्षत्र और धनतेरस पर भी इस बार जमकर बाजार दमकने की उम्मीद है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में किसान, ग्रामीण खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।


Source link