दीपावली पर बिलासपुर पुलिस की विशेष पहल — एसएसपी रजनेश सिंह ने किया शहर की यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

बिलासपुर, 20 अक्टूबर 2025।
महापर्व दीपावली के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शहर की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और यातायात पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं व्यस्ततम इलाकों का पैदल भ्रमण कर वहां की स्थिति का निरीक्षण किया।

एसएसपी ने विशेष रूप से देवकीनंदन चौक, राघवेंद्र तिराहा, सिम्स चौक, कोरोना चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, महामाया चौक, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, तारबाहर चौक, सीएमडी चौक, सत्यम चौक सहित शहर के अन्य महत्वपूर्ण मार्गों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान रजनेश सिंह ने मुख्य सड़कों पर दुकान संचालकों, ठेला-गुमटी एवं फुटकर व्यवसायियों से संवाद कर उन्हें समझाइश दी कि त्योहारों के दौरान सड़कों पर अवरोध न करें, ताकि नागरिकों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सभी से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्राउंड लेवल पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे फीडबैक लेकर शहर की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए।
दीपावली पर्व को देखते हुए एसएसपी ने पटाखा दुकानों और विस्फोटक पदार्थ विक्रेताओं को सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने कहा कि सभी पटाखा विक्रेता अपनी दुकानों के पास फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य अग्निशमन सामग्री रखें, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना से बचा जा सके।
इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए मिट्टी के दीये एवं पारंपरिक पूजन सामग्री बेचने वाले स्थानीय विक्रेताओं से भी वस्तुएं खरीदीं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण कारीगरों को प्रोत्साहन देना और पारंपरिक दीपों के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/ग्रामीण राजेंद्र जायसवाल, अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार सहित समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
बिलासपुर पुलिस की यह पहल न केवल दीपावली पर सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में सराहनीय रही, बल्कि नागरिक सहभागिता और पारंपरिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश भी दे गई।