दीपावली/छठ के लिए स्पेशल ट्रेन: मुंबई से गोरखपुर के बीच चलेगी एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, इटारसी, हरदा में रुकेगी ट्रेन

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी। स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति रेलवे स्ट्रेशनों पर रुकेगी। रेलवे प्रशासन ने एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर (बुधवार) को एलटीटी से 05.15 बजे रवाना होगी जो 15.51 बजे हरदा, 17.10 बजे इटारसी, 18.35 बजे रानी कमलापति, 21.55 बजे बीना पहुंचेगी। इसी प्रकार 02106 एलटीटी स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को गोरखपुर स्टेशन से 03.00 बजे रवाना होगी। 19.55 बजे बीनाा, 22.25 बजे रानी कमलापति, अगले दिन रात 12.25 बजे इटारसी पहुँचकर, 00.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 01.30 बजे हरदा पहुँचकर, 12.32 बजे, 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट-

रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, GOY, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button