स्टॉप डैम का गेट चोरी होने से पानी की बर्बादी: ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई, किसानों ने कहा- सिंचाई में आएगी परेशानी

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले

शाजापुर जिले के बांकाखेड़ी के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टॉपडेम के गेट चोरी हो गए हैं, जिसके कारण उसका पानी निरंतर बह रहा है और स्टॉप डैम खाली हो जाएगा तो आगामी दिनों में सिंचाई के लिए उन्हें परेशानी होगी।

स्टॉप डैम के 48 गेट चोरी

ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन में बताया कि 3 सितंबर को ग्राम बांकाखेड़ी में जो स्टॉपडेम बना हुआ है, उसके 48 गेट अज्ञात बदमाश चुरा ले गए हैं। जिसका पानी लगातार बह रहा है। यदि इसी तरह पानी बहता रहा तो जलसंकट की स्थिति बन जाएगी और आगामी दिनों में सिंचाई के लिए भी हमें पानी नहीं मिल पाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत हमने जल संसाधन विभाग शुजालपुर, पुलिस थाना शुजालपुर में भी की थी, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई है। जबकि इस स्टॉप डैम पर ग्राम बांकाखेड़ी, निसाना, साबुद्दीखेड़ा, बोन्दा, मुंगलाय, ढाबला घोसी के किसान निर्भर हैं जिनकी फसलों की सिंचाई इसी स्टॉप डैम के पानी से होती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस स्टॉप डैम पर गेट लगाए जाएं ताकि पानी बचाया जा सके। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी गेट चोरी होने के मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button