दीपावली के बीच कुम्हारों को काफी नुकसान: ज्यादा बारिश होने से बिगड़ा काम, कम बन पा रहे दीपक

[ad_1]

दमोह4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गड़याऊ में दीपक बनाता कुम्हार सब्बू। - Dainik Bhaskar

गड़याऊ में दीपक बनाता कुम्हार सब्बू।

इस बार बारिश लेट होने की वजह से दीपावली के बीच कुम्हारों को काफी नुकसान हो रहा है। त्योहार नजदीक है और बारिश बीच-बीच में हो रही है, जिससे दीपक बनाने के लिए कुम्हारों के चाक रफ्तार ही नहीं पकड़ पा रहे हैं। गड़याऊ निवासी सब्बू चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार बारिश से पूरा काम गड़बड़ कर दिया है। इस बार बढ़े स्तर पर दीया नहीं बन पाए, क्योंकि बारिश होने से मिट्‌टी तैयार नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से दीये बनाने का धंधा किया जाता है। सभी स्वजन अपना भरण पोषण इस काम से ही करते हैं, लेकिन इस बार दीपावली पर स्थानीय दीपक बहुत कम मात्रा में उपलब्ध हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button