दीपावली के अवसर पर कलाई घड़ी एवं मिठाई वितरण समारोह: सोलंकी ने कहा- परिवार, समाज व राष्ट्र की उन्नति में बेटियों की भूमिका अतुलनीय है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Solanki Said The Role Of Daughters In The Progress Of Family, Society And Nation Is Incomparable

देवास2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पितृहीन बालिकाओं के साथ कार्यक्रम के दाैरान स्कूल स्टाफ व अतिथि। - Dainik Bhaskar

पितृहीन बालिकाओं के साथ कार्यक्रम के दाैरान स्कूल स्टाफ व अतिथि।

भारतीय परंपरा में प्रत्येक शुभ कार्य ईश्वर को साक्षी मानकर उन्हीं को समर्पित किया जाता है। लेकिन हमारी संस्कृति का कहना है कि ईश्वर माता-पिता और गुरु के रूप में हमारे आसपास ही विद्यमान रहता है। उसी ईश्वर की सर्वोत्तम उपस्थिति बेटियों में होती हैं। इसीलिए कहा जाता है कि परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति में बेटियों की भूमिका अतुलनीय है। आइए हम सब मिलकर राष्ट्रीयता की एक नई परिभाषा लिखें। इसके लिए अपना एक लक्ष्य तय करें। लक्ष्य बिना जीवन अर्थहीन है। एक बार तय करने केे बाद लक्ष्य का पीछा न छोड़ें। आपका लक्ष्य आपकी आंखों में होना चाहिए। दर्पण देखो तो चेहरा नहीं लक्ष्य दिखना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय का अनुशासन आवश्यक है।

महारानी चिमनाबाई शा.क.उ.मा.वि. देवास में पितृहीन बालिकाओं को दीपावली के अवसर पर कलाई घड़ी एवं मिठाई वितरण समारोह में भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी ने उक्त विचार व्यक्त किए। उन्हाेंने उपस्थित छात्राओं से आग्रह किया कि आप लोग पूरी एकाग्रता से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद् विजय श्रीवास्तव ने घड़ी प्राप्त करने वाली छात्राओं से अपेक्षा की कि इसे हाथ की शोभा बढ़ाने वाली वस्तु न समझें। यह घड़ी आपको समय और कार्य के संबंधों की याद दिलाती रहेगी।

घड़ी के कांटोंं को देख-देख कर जीवन में उन्नति की दिशा प्राप्त करें। समाज सेवी दीपक विश्वकर्मा ने भी उद्बोधन दिया। प्राचार्य दिव्या निगम के मार्गदर्शन एवं शिक्षकगण रविन्द्र वर्मा, मनोज बजाज और रूचि व्यास की प्रेरणा से आयोजित दीपावली उपहार कार्यक्रम में हाईस्कूल स्तर की पितृहीन छात्रागण राधा डाबी, महिमा केलोदिया, कुमकुम नामदेव, शहनाज शाह, रोशनी मकवाना, भारती राठौर, कनिष्का राठौर, खुशी सोलंकी, निर्मला सोलंकी, जोया शाह, रवीना चौहान, रूचि बैस, दीपिका राठौर, लक्ष्मी चौहान, मानसी मालवीय, करिश्मा मालवीय, खुशी मालवीय और जानकी पटेल ने उपहार प्राप्त किया। संयोजन प्रसून पंड्या का था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button