दीपावली की तर्ज पर मनाया जाएगा सागर का गौरव दिवस: जिले में हर घर पर होगी रोशनी, मकरोनिया स्टेशन का नाम डॉ. गौर रखने भेजा प्रस्ताव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Every House In The District Will Be Illuminated, Proposal Sent To Name Makronia Station As Dr. Gaur
सागर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधि व शहरवासी।
डॉ. सर हरिसिंह गौर जयंती को सागर का गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 26 नवंबर को डॉ. गौर जयंती पर सागर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। वहीं गौरव दिवस पर दीपावली की तर्ज पर पूरे जिले में हर घर पर रोशनी होगी। जिससे गौर दिवाली मनाकर दीपावली जैसा माहौल निर्मित हो सके। गौर जयंती और गौरव दिवस की तैयारियों व कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा करने के लिए जनप्रतिनिधि, शहर के नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल व कॉलेज, शासकीय कार्यालयों की अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय में बुलाई गई। जिसमें गौरव दिवस मनाने को लेकर लोगों ने अपने सुझाव रखे। सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि गौर जयंती और सागर के गौरव दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड के साथ सागर जिले में दीपावली जैसी गौर दिवाली मनाई जाए।
जिले के सभी घरों पर रोशनी हो। गौर जयंती के अवसर पर सात दिवसीय गौर सप्ताह आयोजित किया जाए। जिसमें विभिन्न विधाओं की कार्यक्रम हो। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. गौर की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा सागर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर डॉक्टर गौर के छायाचित्र लगाए जाएंगे। इसी प्रकार मकरोनिया रेलवे स्टेशन का नाम डॉ. हरिसिंह गौर करने के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है।
शहर के सभी 48 वार्डों से निकाली जाएगी शोभायात्रा
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि गौर जयंती पर सागर नगर निगम के 48 वार्डों में क्लस्टर तैयार कर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो डॉ. गौर मूर्ति तक पहुंचेगी। वहां से विश्वविद्यालय के लिए रवाना होगी। गौर जयंती व सागर के गौरव दिवस पर दीपावली के समान गौर जयंती मनाई जाए। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
यूटीडी में मनाया जाएगा गौर सप्ताह
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रतिनिधि डॉ. सुबोध जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा 21 से 26 नवंबर तक विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 25 नवंबर को संध्या समय में गौर मूर्ति तीनबत्ती पर दीप प्रज्वलन भी किया जाएगा। स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संतोष सहगोरा ने कहा कि गौर जयंती पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डॉ. गौर रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार मैत्री क्रिकेट मैच भी आयोजित होंगे। बैठक में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी, डॉ. इमरान सिद्दीकी, डॉ. अमरचंद जैन, शैलेंद्र ठाकुर, राजू टंडन, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।
Source link