Chhattisgarh

दीपका में सुशासन त्यौहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन

कोरबा,09 मई 2025। दीपिका नगर पालिका द्वारा आज दीपका सुशासन त्यौहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे, जिसमें कुल 350 शिकायतें मिलीं। इनमें से 226 शिकायतें सिर्फ नगर पालिका परिषद दीपिका से संबंधित थीं, जिनमें निर्माण कार्य, राशन कार्ड, पेयजल, विद्युत और साफ-सफाई से संबंधित शिकायतें अधिक थीं।

नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आज शिविर में सभी आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में 41 ऑनलाइन आवेदन भी आए थे, जिसे मिलाकर कुल 391 आवेदन प्राप्त हुए थे। नगर पालिका ने सभी शिकायतों का समाधान कर दिया है और बचे हुए शिकायत आवेदनों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया है, जिनका जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा।

समाधान शिविर में दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा, कटघोरा CMO ज्ञानकुंज कुलमित्र, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू, विद्यानंद मधुकर यादव, पार्षद संतोष निराला, पार्षद श्रीमती शांति देवी राजपूत, पार्षद श्रीमती सविता कंवर, पार्षद धीरेंद्र तिवारी और पार्षद अरुणीश तिवारी सहित सभी पार्षद गण उपस्थित रहे। कटघोरा में विधायक प्रेमचंद पटेल भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार आम जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जैसी पहल से लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलती है और क्षेत्र का विकास होता है।

नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि समाधान शिविर का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उनकी शिकायतों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान मिल सके।शिविर में पहुंचे लोगों ने नगर पालिका की पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिली है।

लोगों ने नगर पालिका से मांग की है कि नियमित रूप से समाधान शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि वे अपनी समस्याओं का समाधान कर सकें।नगर पालिका द्वारा आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और उनका समाधान करवाया।

समाधान शिविर के आयोजन से लोगों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने नगर पालिका की पहल की सराहना की। नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से समाधान शिविर आयोजित करने से लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी और क्षेत्र का विकास होगा।

Related Articles

Back to top button