देवास CMHO ने कारण बताओ नोटिस जारी किए: 2 सुपरवाइजर सहित 5 को मिला नोटिस, स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण में मिली थी लापरवाही

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- 5 Including 2 Supervisors Got Notice, Negligence Was Found In Inspection Of Health Centers
देवास4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

देवास में स्वास्थ्य संस्थाओं में आम नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिले, इसके लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
देवास CMHO डॉ. शर्मा ने बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र चिड़ावद में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पौषण दिवस (टीकाकरण सत्र) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां एएनएम निर्मला जोझा द्वारा टीकाकरण सत्र समय पर प्रारंभ नहीं करने, टीकाकरण वैक्सीन रिकार्ड रजिस्टर, मिजल्स-रूबेला अभियान, टीकाकरण हितग्राही ड्यू लिस्ट सहित अन्य रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
संबंधित सेक्टर महिला सुपरवाईजर अलका यादव द्वारा नियमित भ्रमण और सपोर्टिंग सुपर विजन नहीं करने, फील्ड में अनुपस्थित रहने और निरीक्षण के दौरान सुपरवाईजर विक्रम सिंह नागर के पास सेक्टर का टीकाकरण, वैक्सीन प्लान की जानकारी मॉनिटरिंग रिपोर्ट रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने, नियमित भ्रमण एवं सपोर्टिंग सुपरविजन नहीं करने पर महिला एवं पुरूष सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों की 1-1 दिन की वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
इधर, उप स्वास्थ्य आलरी का निरीक्षण के दौरान एएनएम भारती सिताले और वीणा माकोडे द्वारा टीकाकरण में हितग्राहियो की ड्यू लिस्ट अनुसार सेवाएं नहीं देने, पोर्टल पर हितग्राहियों के अपडेशन नहीं करने पर 1 माह का वेतन रोका गया। CHO और एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
Source link