दीपका के विनोबा भावे स्कूल के छात्रों का 18 वर्षों बाद भावनात्मक पुनर्मिलन

दीपका,01 जुलाई 2025: विनोबा भावे स्कूल, दीपका के 2007 बैच के विद्यार्थियों ने 18 वर्षों बाद एक भावनात्मक पुनर्मिलन किया। यह आयोजन मीरा रिसॉर्ट, उरगा में हुआ, जहां छात्र-छात्राएं वर्षों बाद एक साथ मिले और बचपन की सुनहरी यादों को साझा किया ।
व्हाट्सएप के माध्यम से पुनर्मिलन का आयोजन किया गया था। हेमलता अग्रवाल ने पुराने दोस्तों को जोड़कर समन्वय किया, जबकि अनिता चंद्रा और अंजुम बानो ने आयोजन की रूपरेखा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निलेश साहू, राहुल साहू और अन्य ने कार्यक्रम स्थल और भोजन व्यवस्था में सहयोग दिया।
कार्यक्रम में निलेश साहू, गजेंद्र सिंह राजपूत, राहुल साहू, राहुल नवरंग, प्रदीप दुबे, गोविंद साहू, सुमित यादव, रितेश गिरी, दिनेश चंद्रा, सुनील सागर, पप्पू बरवे, रुपेश चौहान, सतीश कुशवाहा, शिवदयाल कंवर, अनिता चंद्रा, रश्मि सिंह, अंजुम बानो, मधु राठौर, वंदना कन्नौजे, मंजूलता दास, केशरी राठौर और गीतू सोनी ने भाग लिया। कुछ मित्र वीडियो कॉल के माध्यम से भी जुड़े।
आयोजन में संगीत, नृत्य और हास्य के साथ-साथ कविताएं भी सुनाई गईं। सभी ने स्कूल की शरारतें, टीचर्स की डांट-प्यार और क्लासरूम की मस्ती को याद किया। उन्होंने जीवन में आई कठिनाइयों, संघर्षों, सफलता और अनुभवों को साझा किया।
आयोजन के अंत में सभी ने एक सुर में यह संकल्प लिया कि “हम सभी दोस्त हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ निभाएंगे, चाहे सुख हो या दुख।” यह मिलन न केवल यादों को ताज़ा करने का माध्यम बना, बल्कि जीवन को नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भर गया।