दीक्षांत समारोह के बाद वर्ग संपन्न: 1400 परिवारों से किया रोटी संग्रह, दिया सामाजिक समरसता का संदेश

[ad_1]
खरगोन16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 7 दिवसीय शिक्षण शिविर दीक्षांत समारोह के साथ हुआ। कसरावद रोड स्थित सेंट्रल स्कूल के पीछे आयोजित शिविर में 115 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। शिविर की विशेषता यह रह कि लगभग 1400 परिवारों से भोजन के लिए रोटी संग्रह कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। शिविर के दौरान प्रतिदिन शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के माध्यम से राष्ट्र कार्य में समर्पित कार्यकर्ताओं का निर्माण किया गया। शिविर में प्रतिदिन विभिन्न समाज के प्रमुख, व्यापारी वर्ग, अधिवक्ता, चिकित्सक व अन्य को शाम को शिविर दर्शन के उपरांत समाज प्रमुखों से भारत माता की आरती भी कराई गई।
रविवार को दीक्षांत समारोह के बाद वर्ग संपन्न हुआ। शिविर में स्वयंसेवक मेलडेरेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां शिवाजी महाराज की कहानी व बाजीराव भोजन किया गया। युवाओं द्वारा बड़ा खेल का आयोजन, जैसे आग से खेलना, पहाड़ पर चढ़ना, प्रतिदिन के प्रशिक्षण में दंड, युद्ध क्षमता, बौद्धिक विकास के लिए भजन संध्या, पौराणिक चलचित्र दिखाए गए व अन्य बौद्धिक कार्य किए गए। कायक्रम में गणगीत प्रतियोगिता, भजन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से व्यक्तित्व विकास किया गया।
Source link