Chhattisgarh

गिरौदपुरी धाम में गुरूदर्शन मेला 4 से 6 मार्च तक: देशभर से पहुंचेंगे गुरु घासीदास के अनुयायी

बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लाक अंतर्गत सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले का आयोजन होता रहा है। इस वर्ष यह मेला 4 से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

मेला समिति के अध्यक्ष धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब, कलेक्टर दीपक सोनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गिरौदपुरी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब, राजमाता गुरु प्रवीण माताजी, गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्य मंदिर में गुरु गद्दी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरूदर्शन मेले में प्रदेश और देश-विदेश से लाखों की संख्या में सतनाम पंथ के अनुयायियों का समागम होता है। इस मेले के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button