दिशा बैठक में बोले सांसद: बिजली विभाग चोरी रोके- लोड के कारण ट्रांसफार्मर जलते, ग्रामीण होते परेशान, किसानों को रागी के लिए प्रेरित करें

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jhabua
- Electricity Department Stop Theft Transformer Burning Due To Load, Villagers Get Upset, Motivate Farmers For Ragi
झाबुआ8 घंटे पहले
सांसद गुमान सिंह डामोर ने मंगलवार को जिला सतर्कता एवं मूल्याकंन समिति की बैठक ली। बैठक शाम 6 बजे तक चली। बैठक में करीब 25 विभागों की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिए ।
बैठक में बिजली विभाग की समीक्षा को लेकर सांसद ने बिजली चोरी और ट्रांसफार्मर बदलने में होने वाली देरी को लेकर अधिकारियों सुधार करने के निर्देश दिए हैं। सांसद डामोर ने कहा कि झाबुआ विधानसभा के नरवलिया में तीन साल से ट्रांसफार्मर रखा हुआ लेकिन अब तक नहीं लगा। ग्रामीण परेशान होते हैं, विभाग कार्यशैली में सुधार करें। बिजली चोरी की वजह से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ता है। जिससे ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं होती हैं, फिर गांव का आदमी सुधारने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाया करता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। सांसद गुमान सिंह डामोर ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि किसानों को रागी और कुल्थी की खेती के लिए प्रेरित किया जाए । दोनों मातृत्व पोषण के लिहाज से महत्वपूर्ण अनाज है।

बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, प्रधानमंत्री सड़क, शहरी आवास, कृषि विभाग, बिजली विभाग समेत 25 विभागों ने विभिन्न योजनाओं की कार्यप्रगति दिशा समिति की बैठक में रखी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, झाबुआ नगरपालिका अध्यक्ष मनू बेन डोडियार के साथ अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद थे।
Source link