सिंधिया पुत्र की ब्रितानी पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात: दिल्ली में बोरिस जॉनसन से मिले महाआर्यमन; पढ़िए पूरा मामला

[ad_1]
गुना43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन के साथ महाआर्यमन।
सिंधिया राजवंश की चौथी पीढ़ी अब राजनीति के मैदान में सक्रिय होती नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी राजनीति में उतर सकते हैं। महाआर्यमन पिछले कुछ वक्त से लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं। अब उनका ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात का एक फोटो सामने आया है। उनकी मां भी इस दौरान उनके साथ नजर आ रही हैं।
बता दें कि महाआर्यमन पिछले कई वर्षों से राजनैतिक गतिविधियों में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। उनके पिता के चुनाव प्रचार में भी वह कई बार नजर आ चुके हैं। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में वह अक्सर दौरा करते रहे हैं। हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह जब जयविलास पहुंचे थे, तब भी सिंधिया ने महाआर्यमन को ही आगे रखा था। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से समय भी वे साथ रहे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के फैसले के दौरान महाआर्यमन के ट्वीट ने खासी सुर्खियां बंटोरी थीं। उन्होंने पिता के फैसले पर गर्व करते हुए ट्वीट किया था। यह पहला मौका था, जब सिंधिया घराने की चौथी पीढ़ी सियासी तौर पर मुखर नजर आई थी।
ब्रिटेन से पूर्व PM से मुलाकात
सिंधिया राजघराने की चौथी पीढ़ी का ताजा फोटो ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ सामने आया है। पूर्व PM बोरिस जॉनसन पिछले दिनों दिल्ली में हुई एक लीडरशिप समिट में शामिल होने पहुंचे थे। 12 नवंबर की यह फोटो बताई जा रही है। फोटो में उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी नजर आ रही हैं। फोटो में महाआर्यमन ब्रिटेन के पूर्व PM से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
सिंधिया राजपरिवार के सबसे छोटे सदस्य महाआर्यमन का जन्म 17 नवंबर 1995 में हुआ था। महाआर्यमन को म्यूजिक में गहरी रुचि है। देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई कर अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी से 2019 में ग्रेजुएशन कंपलीट करके भारत लौटे हैं। महाआर्यमन कई बार अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव क्षेत्र में नजर आए थे। वे उस समय चर्चाओं में आ गए थे, जब 2018 के चुनाव में शिवपुरी में पहली बार पब्लिक रैली में शामिल हुए थे, तब ज्योतिरादित्य कांग्रेस में थे।
Source link