फलों से हुआ बड़ी माता का श्रंगार!: पंचमी पर छिंदवाड़ा के छोटी बाजार मंदिर में ड्राई फू्रट से सजाई गई महामाई, पूजा करने उमड़ी भक्तों

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- On Panchami, Mahamayi Decorated With Dry Fruits In Chhindwara’s Chhoti Bazar Temple, Devotees Gathered To Worship
छिंदवाड़ा44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में नवरात्र पर्व पर धूम मची हुई है। यहां जगह जगह माता रानी के भव्य पंडाल सजाए गए है जहां रोजाना उनकी पूजा अर्चना की जा रही है। इसी क्रम में पंचमी पर्व पर श्रीबड़ी माता मंदिर का ड्रायफू्रट से श्रंगार किया गया है। जिसको देखने काफी संख्या में श्रध्दालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गौरतलब हो कि प्रथम दिवस पर माता के गर्भग्रह को विभिन्न पुष्पों से सज्जित किया गया एवं मातारानी को कर्नाटक एवं नागपुर से बुलाई गई विशेष ज्वेलरी से श्रृंगारित किया गया । तृतीय दिवस के शुभावसर पर छिन्दवाड़ा जिले की मातृशक्तियों के द्वारा संग्रहित 2100 दर्जन -कटक(चूडय़िों) से मातारानी एवं गर्भगृह को भव्य रूप में सुसज्जित किया गया।

पंचमी की विशेष तिथि पर नयन चौरसिया ने बताया कि श्री बड़ी माता के सेवादारों के द्वारा 48 घण्टे के अथक प्रयासों से दिन- रात एक कर सर्वमेवा -ड्राय फ्रुट काजू (भल्लातकम), किशमिश(द्राक्ष), काली किशमिश (श्याम द्राक्ष), मुनक्का( मधुरिका), बादाम (वाताद), पिस्ता, अंजीर(अंजीर ), मखाने , चैरी(प्रबदर), लौंग(लवंग), इलायची(एला), अखरोट (अक्षोट), प्रियालु (एप्रिकॉट), सुपारी (पूगीफल), नारियल (श्रीफल) एवं चिरौंजी (पियाल वीज) से निर्मित हस्तशिल्प के द्वारा मातारानी की विशेष ज्वेलरी , वस्त्र , गर्भगृह प्रभावली को सुंदर – आकर्षक रूप से सुसज्जित किया गया है। इस श्रृंगार से भक्तों को श्री बड़ी माता जी का मनमोहक रूप में दर्शन हुआ। प्रतिदिन मातारानी के दिव्य दर्शन हेतु मंदिर में जनसमूह बड़ी संख्या में आ रहा है ।

Source link