Chhattisgarh

दिव्यांग दंपत्ति के घर पहुंच खाद्य विभाग ने दिया प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ

चूल्हे की धुएं से मिलेगी छुटकारा दिव्यांग दंपत्ति को खाना बनाने में हो रही थी दिक्कत

बीजापुर । कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत तोयनार निवासी दिव्यांग दंपत्ति के घर पहुंचकर खाद्य विभाग अर्न्तगत संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया।

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को उक्त दंपत्ति की समस्या संज्ञान में आते ही विभागीय अमला को त्वरित निर्देशित कर शासन की योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान कराने को कहा। जिसके परिपालन में खाद्य निरीक्षक दिनेश मरकाम एवं खाद्य विभाग के अमला पहुंचकर योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेण्डर प्रदान किया। इस दौरान सरपंच विजय पाल, सचिव कोरम कोमरैया उपस्थित थे।

निःशुल्क गैस सिलेंडर मिलने से दिव्यांग दंपति ने कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और खाना बनाने में आ रही समस्या का निदान होने से प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button