Chhattisgarh

दिवाली होगी रोशन: 11 हजार कोल कर्मियों के खाते में ₹120 करोड़ का बोनस ट्रांसफर

  1. 1 लाख 3 हजार रुपए प्रति कर्मचारी बोनस फाइनल; जल्द मिलेगा 34 माह का एरियर्स

कोरबा, छत्तीसगढ़।
कोरबा के लगभग 11 हजार कोल कर्मियों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी आई है। कोल इंडिया द्वारा कर्मचारियों के खाते में बोनस के रूप में ₹120 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। प्रत्येक कर्मचारी को औसतन ₹1 लाख 3 हजार का बोनस मिला है, जिसके बाद कर्मचारियों की दिवाली रोशन होने की उम्मीद है।

0 उत्पादन प्रोत्साहन बना बोनस का आधार

इस भारी-भरकम बोनस का मुख्य कारण कोल इंडिया द्वारा कोयले के उत्पादन और डिस्पैच में बनाया गया रिकॉर्ड है, जिसने कंपनी को ₹23 हजार 500 करोड़ का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ दिया।

इस बोनस की गणना 9250 रुपए पिछले बॉन्स से वृद्धि के आधार पर की गई है। कर्मचारियों को प्रोत्साहन (incentive) के तौर पर ₹25 हजार की राशि अलग से दी गई है, जिससे कुल बोनस की राशि ₹1 लाख 3 हजार प्रति कर्मचारी हो गई है। इस बोनस के ट्रांसफर होने से कर्मचारियों और उनके परिवारों में खुशी का माहौल है, जिससे स्थानीय बाज़ारों में भी रौनक बढ़ने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button