दिवाली पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन: दिवाली और छठ पूजा पर घर जा रहे यात्रियों को राहत ,रतलाम रेल मंडल से गुजरेगी तीन स्पेशल यात्री गाड़ियां

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Relief To The Passengers Going Home On Diwali And Chhath Puja, Three Special Passenger Trains Will Pass Through Ratlam Railway Division

रतलाम8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दीपावली के त्योहार के दौरान यात्री गाडियों में भारी भीड़ को देखते हुए। रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 3 दिवाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे करने जा रहा है । रतलाम मंडल से रतलाम रेलवे स्टेशन से होकर अहमदाबाद से अमृतसर के मध्‍य सुपरफास्‍ट दीपावली स्‍पेशल ट्रेन और इंदौर रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र के मध्‍य दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों से दीपावली और छठ पूजा पर अपने घर जा रहे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। दीपावली स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

अहमदाबाद -अमृतसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्‍या 09425 अहमदाबाद अमृतसर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन 24 एवं 31 अक्‍टूबर तथा 07 नवम्‍बर, 2022, सोमवार को अहमदाबाद से 21.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(02.50/02.55 मंगलवार) एवं नागदा(03.40/03.45) होते हुए बुधवार को 00.20 बजे अमृतसर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09426 अमृतसर अहमदाबाद स्‍पेशल ट्रेन, 26 अक्‍टूबर तथा 02 एवं 09 नवम्‍बर, 2022, बुधवार को 02.45 बजे अमृतसर से चलकर रतलाम मंडल के रतलाम( 02.25/02.30, गुरूवार) होते हुए गुरूवार को 08.45 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में छायापुरी, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर जं., मथुरा जं., दिल्‍ली सफरदरजंग, अंबाला कैंट एवं चंडीगढ़ स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्‍या 09425 अहमदाबाद अहमृतसर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का नागदा स्‍टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, तीन सेकंड एसी, एक सेकंड एसी कम थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

इंदौर से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • गाड़ी संख्‍या 09323 इंदौर पाटलिपुत्र स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 24 एवं 31 अक्‍टूबर, 2022, सोमवार को इंदौर से 11.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(12.50/13.15) होते हुए मंगलवार को 13.40 बजे पाटलिपुत्र पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09324 पाटलिपुत्र इंदौर स्‍पेशल ट्रेन 25 अक्‍टूबर एवं 01 नवम्‍बर, 2022, मंगलवार को 17.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(18.05/18.30 बुधवार) होते हुए बुधवार को 20.30 बजे इंदौर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उज्‍जैन, बीना, विरांगना लक्ष्‍मीबाई, कानपुर सेंट्रल, सुल्‍तानपुर, वाराणसी एवं पं. दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, चौदह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

  • गाड़ी संख्‍या 09321 इंदौर पाटलिपुत्र स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 28 अक्‍टूबर एवं 04 नवम्‍बर, 2022, शुक्रवार को इंदौर से 13.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(15.20/15.35) होते हुए शनिवार को 14.55 बजे पाटलिपुत्र पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09322 पाटलिपुत्र इंदौर स्‍पेशल ट्रेन 29 अक्‍टूबर एवं 05 नवम्‍बर, 2022, शनिवार को 18.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(18.25/18.40 रविवार) होते हुए रविवार को 20.05 बजे इंदौर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, विरांगना लक्ष्‍मीबाई, कानपुर सेंट्रल, सुल्‍तानपुर, वाराणसी एवं पं. दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, चौदह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button