दिवाली पर बांटी पटाखे-मिठाइयां: गरीबों की बस्ती में दीपावली का गिफ्ट बांटने पहुंचे समाजसेवी

[ad_1]
32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भिंड में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर कोई गरीब का मासूम खुशियों से वंचित न रहे इसी सोच के समाजसेवियों के एक युवा ग्रुप में मिठाई कपड़े और पटाखे बांटे।
भिंड शहर के नवीन गल्ला मंडी में घुमक्कड़ परिवारों के बीच सेवार्थ एक पहल के सदस्यों ने जरूरतमंदों को कपड़े बांटे। वही गरीब बच्चों को मिठाईयां और पटाखे फुलझड़ी देकर दिवाली का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाने की एक पॉजिटिव पहल की है। इस दौरान गरीब घर की महिलाओं को दीपावली पर गिफ्ट देते हुए साड़ियां भी बांटी। इस गरीब के घर लक्ष्मी पूजन रूके। इसलिए खिले बताशे आदि पूजन सामग्री दी गई समाजसेवियों में अक्षया सविता, अश्विनी श्रीवास, अजय सक्सेना, आशुतोष मिश्रा, रॉविन शुक्ला, अमित पाठक समेत अन्य जन मौजूद हैं।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us