National

दिवाली पर पहन रहे हैं ग्रीन कलर का कुर्ता या टॉप, तो इसके साथ मैच करेंगे ये कलर कॉम्बिनेशन्स

क्या आप जल्दबाजी में दिवाली के कपड़े नहीं खरीद पाए हैं? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। नए कपड़ों के बिना भी आपकी दिवाली शुभ हो सकती है। दिवाली पर खुश रहना और अपने लोगों के बीच दिल से खुशियों को सेलिब्रेट करना ही इस त्योहार का सही अर्थ है। जब आप दिल से खुश होते हैं, तो कपड़े नए हो या फिर पुराने कोई खास फर्क नहीं पड़ता। आपके वार्डरोब में कोई न कोई एथनिक ड्रेस रखी ही होंगी, उसे निकालें लाइट मेकअप, मैचिंग जूलरी और किसी स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ मैच करते हुए नया लुक क्रिएट कर लें। फिलहाल, आपको बता रहे हैं पुराने हरे कुर्ते के साथ आप कैसे स्टाइल कर सकते हैं।

क्रीम पिंक कलर
क्रीम पिंक कलर भी ग्रीन कलर के साथ मैच करता है। गर्ल्स क्रीम पिंक स्कर्ट, प्लाजो या फिर पटियाला सलवार के साथ ग्रीन कलर के कुर्ते को मैच कर सकते हैं। बॉयज के पास भी क्रीम पिंक कलर धोती या चूड़ीदार पायजामे का ऑप्शन है।

चारकोल ग्रे
आप अगर ग्रीन कलर के कुर्ते को डिफरेंट कलर के साथ टीमअप करना चाहते हैं, तो चारकोल ग्रे भी अच्छा ऑप्शन है। रात के टाइम दिवाली सेलिब्रेशन में यह कलर कॉम्बो बहुत ही अच्छा लगेगा।

व्हाइट कलर
व्हाइट कलर भी ग्रीन कलर के कुर्ते के साथ बहुत अच्छा लगता है। आप कोई भी एथनिक व्हाइट कलर बॉटम वेयर ग्रीन कलर के कुर्ते के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

नेवी ब्लू
आप अगर फ्रेंच कलर कॉम्बिनेशन को ट्राई करना चाहते हैं, तो आप ग्रीन खासकर टील ग्रीन कलर के साथ नेवी ब्लू कलर के बॉटम वेयर भी ट्राई कर सकते हैं। इससे आपका लुक काफी डिफरेंट लगेगा।

Related Articles

Back to top button