दिवाली नजदीक आते ही जिला प्रशासन सक्रिय: तीन दुकानों से मावा, बर्फी सहित अन्य मिठाई के पांच सैंपल लिए

[ad_1]
निवाड़ी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आगामी दिवाली त्यौहार को देखते हुए निवाड़ी जिले में जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए। इस दौरान कई दुकानों से मावा, बर्फी आदि खाद्य पदार्थो के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। निवाड़ी में कुल तीन मिष्ठान प्रतिष्ठानों से पांच नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
दीवाली का त्यौहार आते ही मिठाइयों की खपत भी बढ़ जाती है। इस दौरान मिठाई दुकान संचालक आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करे और खराब मिठाइयों का विक्रय नहीं करें, इसे देखते हुए हर साल दिवाली पर मिठाई दुकानों की जांच कर सैम्पल लिए जाते है। दीवाली के नजदीक आते ही निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी के मार्गदर्शन में गुरूवार को निवाड़ी के विभिन्न मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कप्तान समोसा निवाड़ी तिगैला के संचालक के यहां से मावा और मावा बर्फी के सैंपल लिए गए। इसके अलावा जय शक्ति माता मिष्ठान भंडार से पेड़े का सैंपल, बालाजी स्वीट हॉउस मेन मार्केट से नमकीन और मावे के पेड़े के नमूने लिए गए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए भेजे गए है, जांच रिपोर्ट आने के बाद इन पर कार्रवाई की जाएंगी।
Source link