दिवाली उत्सव से पहले बाजार की चमक फीकी: ऑनलाइन खरीदी पर बढ़ रहा रुझान, मोल-तोल करके दुकानों से वापस हो रहे ग्राहक

[ad_1]

भिंड28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दिवाली पर बाजार सजधज कर हुआ तैयार। - Dainik Bhaskar

दिवाली पर बाजार सजधज कर हुआ तैयार।

भिंड में दीपावली उत्सव को लेकर इन दिनों बाजारों में चहल पहल कम दिख रही है। पिछले सालों की तुलना में इस बार दुकानों पर ग्राहक आते है। वे प्रोडेक्ट की खरीदी को लेकर मोलतोल भी कर रहे हैं, परंतु बाजार में आकर वे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप का भी यूज कर रहे है। वे ऑनलाइन प्रोडेक्ट के रेट भी सर्च करते है फिर शॉपिंग ऐप पर बुकिंग के लिएइ रूक रहे हैं। हर रोज 30 से 40 फीसदी ग्राहक ऑनलाइन प्रोडेक्ट मंगा रहे है जिससे बाजार में ग्राहकी का प्रतिशत गिर रहा है।

दिवाली उत्सव को लेकर भिंड का बाजार सजधज कर तैयार हो गया है। इस बार पिछले सालों की तुलना में नए-नए आइटम व्यापारी लेकर आए है। लोग घरों की रंगाई-पुताई करके साज सज्जा में जुटे हुए है। पिछले सालों की तुलना में अब तक भिंड के बाजार की रंग कम बनी हुई है। घरों की सजावट से लेकर इलैक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट की बात करें या कपड़े की खरीदारी की। हर जगह खरीदारी का प्रतिशत व्यापारी कम मान रहे हैं। इसके पीछे का कारण है कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अब हर दूसरे युवा के मोबाइल पर डाउनलोड है। वे कोई भी प्रोडेक्ट खरीदी से पहले ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं। ऐसे बाजार में व्यापार गड़बड़ा गया है। व्यापारियों का कहना है कि दिनभर में आने वाले ग्राहकों में 30 से 40 फीसदी ग्राहक केवल प्रोडेक्ट को देखने व रेट लेने आ रहे और खरीदारी ऑनलाइन कर रहे हैं।

बाजार में कम दिख रहे ग्राहक। इलैक्ट्रॉनिक बाजार मंदा।

बाजार में कम दिख रहे ग्राहक। इलैक्ट्रॉनिक बाजार मंदा।

बिना खरीदी किए लौट रहे ग्राहक

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बात हो या फिर रंग बिरंगी लाइटिंग की। भिंड का बाजार इस बार पूरी तरह हर बार की तरह सजधज कर तैयार है। इस बार भिंड के बाजार में अनेकानेक प्रकार के प्रोडेक्ट आए है। परंतु अब तक इलैक्ट्रॉनिक आइटम की बिक्री कम देखने को मिल रही है। व्यापारी माणक चंद्र जैन का कहना है कि व्यापार कम चल रहा है। पिछले सालों की तुलना में ग्राहकी कम हो रही है।

युवा ऑनलाइन मंगा रहे कपड़े

कपड़ा व्यापारी मनीष जैन का कहना है कि कपड़ा बाजार में अभी चमक नहीं आई है। ज्यादातर युवा ऑनलाइन खरीदी की ओर अपना रूझान दिखाते है। इसके अलावा लोग परिवार के लिए खरीदार के लिए ग्वालियर और इटावा जैसे बड़े शहरों की ओर बढ़ रहे है। ऐसे में भिंड का कपड़ा बाजार सीधे तौर पर मंदा बना हुआ है।

सोने-चांदी का व्यापार मंदा

सराफा व्यापारी रोहित कुमार सोनी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में अभी सराफा बाजार मंदा है। इसके पीछे पिछले दो साल कोरोना की मार बता रहे है। व्यापारी का कहना है कि कोरोना काल में लोगों का काम धंधा टूटा है। इसका असर अभी बना हुआ है। हालांकि दिवाली तक व्यापार में उछाल की उम्मीद बनी हुई है।

बाजार में ग्राहकों का इंतजार करते व्यापारी।

बाजार में ग्राहकों का इंतजार करते व्यापारी।

बाजार चमकने की उम्मीद में व्यापारी

इधर सड़क पर दुकान को सजाकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे व्यापारी साेनू का कहना है कि अभी लोग घरों की साफ सफाई व पुताई में व्यस्त है। जल्द ही ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद है। आगामी दो से तीन दिन में बाजार में ग्राहकी बढ़ेगी। व्यापारियों को उम्मीद है कि जल्द ही बाजार में चमक आएगी और ग्राहकों खरीदारी करने के लिए आएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button