छापीहेड़ा में दुकान की दूसरी मंजिल में लगी भीषण आग: लाखों का माल जलकर खाक, बरात में हुई आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)23 मिनट पहले
राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में मंगलवार रात को गुप्ता एवरफ्रेश नाम की दुकान की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,जिससे दुकान की दूसरी मंजिल पर रखा लाखो रुपए का सामान जलकर खाक हो गया । दुकान की ऊपरी मंजिल से आग की लपटों को उठता देख ,वह इलाके में हड़कम्प मच गया, आसपास के लोगो ने आग की लपटों को देख तत्काल दमकल वाहन और दुकान मालिन को सूचना दी । जानकारी मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुचा और आग बुझाई गई ।बताया जा रहा है कि आग वह से निकल रही बरात में हुई आतिशबाजी की चिंगारी से लगी है।
बरात में हुई आतिशबाजी से लगी आग
दुकान मालिक ने बताया कि छापीहेड़ा के बस स्टैंड पर दिनेश गुप्ता की गुप्ता एवरफ्रेश नाम से चिप्स,कुरकुरे,गुटका पाउच की थोक की दो मंजिला दुकान है। जिसमे दोनो मंजिल पर लाखों रुपये का माल भरा हुआ था । मंगलवार रात साढ़े दस बजे दिनेश गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। उसी दौरान उनकी दुकान के सामने से शादी समारोह की बरात का जुलूस निकल रहा था, जिनके द्वारा सड़क पर जमकर आतिशबाजी चलाई गई ।इस दौरान आतिशबाजी की एक चिंगारी दिनेश गुप्ता की दूसरी मंजिल पर जा गिरी,जिससे दुकान कि दूसरी मंजिल पर आग लग गई ।
आग की लपटों को देख लोगो ने दी सूचना
दिनेश गुप्ता ने बताया कि में दुकान बंद कर घर पहुचा ही था कि मुझे सूचना मिली कि मेरी दुकान में आग लग गई,में तत्काल मौके पर पहुचा ,तो दूसरी मंजिल पर आग की लपटें उठ रही थी ।मौके पर मौजूद आसपास के लोग और दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इस घटना में दुकान की दूसरी मंजिल पर रखा करीब 3 से 4 लाख रुपए के चिप्स,कुरकुरे,गुटखा पाउच का माल जल गया । वह तो अच्छा हुआ समय आग नीचे की मंजिल पर नही आई । नही तो नुकसान बहुत ज्यादा हो जाता। फिलहाल आग कैसे लगी इसके कारण को लेकर छापीहेड़ा पुलिस जांच कर रही है।

Source link