दिल्ली पुलिस को हेंडओवर करेंगे कारें: दिल्ली के चोर से ही ली थी इंदौर के बदमाशों ने कारें, पहले भी दिल्ली पुलिस जब्त कर चुकी है

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Miscreants Of Indore Had Taken Cars From The Thieves Of Delhi, Delhi Police Has Already Confiscated
इंदौरएक घंटा पहले
दिल्ली की कारों को इंदौर में खपाने के मामले में अब दिल्ली पुलिस इंदौर आएंगे। दिल्ली से चोरी हुई कारों को दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा। क्राइम ब्रांच को भी ये भी जानकारी मिली है कि दिल्ली के ही चोर से इंदौर के बदमाशों ने कारें ली थी। इसके पहले भी दिल्ली पुलिस ने इंदौर से दिल्ली में चोरी हुई चार से पांच कारों को जब्त किया था।
दरअसल, खजराना क्षेत्र में रहने वाले दो मैकेनिक सोनू उर्फ इफ्तियार पिता अब्दुल रफीक और आफताब पिता अख्तर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इनके पास कुछ संदिग्ध कारें थी। टीम ने जांच की तो पता चला कि ये दिल्ली की कारों को इंदौर में खपाने का काम कर रहे थे। इन्होंने एक फरियादी की कार को ही बदल दिया था। फरियादी ने अपनी कार एक्सीडेंट होने के बाद इनके गैरेज पर सुधरने दी थी। मगर बदमाशों ने वैसी है उसी रंग की दिल्ली से चोरी हुई कार को फरियादी को दे दी और उससे कार सुधारने के पैसे भी ले लिए। जब क्राइम ब्रांच ने फरियादी को इसकी जानकारी दी तो फरियादी भी सकते में आ गया था।

तीन कारों को किया था जब्त
बदमाशों से पुलिस ने दिल्ली में चोरी तीन कारें जब्त की थी। इन कारों के बारे में पता चला कि i20 कार दिल्ली में कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास से 14 जून 2022 को, नीले रंग की स्विफ्ट कार लाजपत नगर दिल्ली से 19 जून 2021 को और तीसरी कार (स्विफ्ट) मदनगिरी, अंबेडकर नगर दिल्ली से 25 मई 2022 को चोरी हुई थी। इन चोरी हुई कारों की FIR भी थानों में दर्ज है।
दिल्ली पुलिस आएगी इंदौर, कार ले जाएगी
क्राइम ब्रांच से जानकारी मिली है कि इस मामले में अब जल्द ही दिल्ली पुलिस इंदौर आएगी। इंदौर में जो कारे जब्त हुई है वह तीनों कारें दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा। इसके पहले भी दिल्ली पुलिस इंदौर आई थी और इंदौर से करीब चार से पांच कारों को जब्त कर दिल्ली वापस ले गई थी। दिल्ली में जिस बदमाश ने इन कारों को चुराया था, दिल्ली पुलिस उसे पहले ही पकड़ चुकी है। दिल्ली पुलिस की पहले की गई कार्रवाई के दौरान ही इंदौर की क्राइम ब्रांच को ये सूचना मिली थी।
दिल्ली पुलिस से भी संपर्क में है इंदौर पुलिस
एडिशनल कमिश्नर हेडक्वाटर और क्राइम राजेश हिंगणकर ने बताया इस मामले में जिन आरोपियों को पकड़ा है उनसे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। दिल्ली से इनका कनेक्शन जरुर मिला था। बदमाश दिल्ली में चोरी की गाड़ियों को इंदौर में खपाने का काम कर रहे थे। दिल्ली पुलिस के पास इनकी पूरी जानकारी है। इंदौर की टीम भी दिल्ली पुलिस के संपर्क में है।
कार चोरी से जुड़ी ये खबर भी पढ़े
आप चोरी की कार तो नहीं चला रहे?:सुधरने के लिए दी, गैरेज में हो गया खेल

दिल्ली से चुराई गई कारों को इंदौर में खपाया जा रहा है। ये काम गैरेज वाले कर रहे हैं। वे सुधरने आई कार को चोरी वाली कार से बदल देते हैं। कभी नंबर बदलकर तो कभी गाड़ी ही बदलकर लौटा दी जाती है। इंदौर में अब ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं। ये खबर भी पड़े
Source link