गुरुवार को खजराना गणेश व रणजीत हनुमान के दर्शन: खूबसूरत नीले वस्त्रों से मंगलमूर्ति का शृंगार; सुंदर सजा रणजीत हनुमान मंदिर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Mangalmurti Adorned With Beautiful Blue Robes; Ranjit Hanuman Temple Decorated With Yellow saffron Color

इंदौर25 मिनट पहले

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में गुरुवार को खूबसूरत शृंगार किया गया। मंगलमूर्ति को नीले रंग के वस्त्र व लाल-पीले रंग का साफा पहनाया गया। भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर शुद्ध घी व सिंदूर लगाया गया। उन्हें मोगरे व गुलाब का हार पहनाया गया। रिद्धि-सिद्धि को भी खूबसूरत नीले रंग की साडी पहनाई गई। शुभ लाभ का भी नीले वस्त्र से सुंदर शृंगार किया गया। उन्हें श्वेत फूलों की मालाएं पहनाई गई। गर्भ गृह में गेंदे के फूलों का कालीन बनाया गया। इसके साथ ही मेवे व फलों का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में मां दुर्गा, भोलेनाथ, संकट मोचन, सांई बाबा सहित कई मंदिर हैं। यहां लोग रोज हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं।

रणजीत हनुमान मंदिर।

रणजीत हनुमान मंदिर।

उधर, रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें लाल रंग के खूबसूरत व आकर्षक वस्त्र पहनाए गए। इसके साथ ही गुलाब, मोगरे व गेंदे का हार पहनाया गया। आज विशेष शृंगार के तहत हनुमानजी हाथों में धनुष बाण लिए हैं। मंदिर परिसर में शिवजी, रामजी, शनि महाराज सहित अन्य छोटे मंदिर हैं। मंदिर में हनुमानजी अपने हाथ में तलवार लिए सभी को जीत का आशीर्वाद देते हुए हैं। कहा जाता है कि यहां कई राजा युद्ध लड़ने से पहले जीत का आशीर्वाद लेने आते थे और आज तक किसी की आशीर्वाद लेने के बाद हार नहीं हुई। इंदौर के साथ ही अन्य शहरों से लोग यहां अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं। रोज यहां भोजन प्रसादी होती है जिसमें हजारों लोग ग्रहण करते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button