भिंड-मुरैना पुलिस ने अपहरण कर्ताओं से पांच लोग छुड़वाए: प्रेमिका के साथ प्रेमी पकड़ा, पिता, जीजा समेत दोस्तों को बनाया बंधक, मांगी 5 लाख की फिरौती

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Boyfriend Caught With Girlfriend, Father, Brother in law And Friends Held Hostage, Demanded Ransom Of 5 Lakhs

भिंड12 मिनट पहले

फाइल फोटो।

भिंड जिले के गोरमी और मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र से पांच लोगों का अपहरण कर फिरौती मांगने की सूचना पुलिस को मिली। ये खबर के बाद दोनों जिले के थानों की पुलिस के कान खड़े हो गए। अपहरण कर्ता द्वारा पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, जहां से बंधकों को छुड़वाया। इस मामले में नाबालिग उसके दो दोस्त, पिता व जीजा को बंधक बनाया गया था। पुलिस ने जब मामले को समझा तो प्रेम प्रसंग का निकला। फिलहाल पुलिस ने बंधक बनाकर फिरौती मांगने और मारपीट के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

भाई बनकर 2 दिन बताए महिला के साथ

दरअसल, छत का पुरा जिला मुरैना के रहने वाला 17 वर्षीय नाबालिग का प्रेम प्रसंग हरीछा गांव थाना गोरमी की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता से चल रहा था। विवाहिता का पति घर पर न होने पर नाबालिग विवाहिता के घर बुआ का लड़का बनकर पहुंच गया। युवक 21 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक उसके घर रहा। दो दिन से महिला के साथ रह रहे नाबालिग किशोर की हरकतों पर परिवार वालों को शक हुआ। उन्होंने नाते रिश्तेदारों के बारे में बातचीत की तो नाबालिक प्रेमी लड़खड़ा गया। इस पर परिवार वालाें ने कड़ाई से पूछा तो मामला महिला के साथ प्रेम प्रसंग का मामला खुल गया।

इसके बाद प्रेमी किशोर के पिता व महिला के पति को खबर की गई। महिला का पति काम धंधा छोड़कर आ गया। इधर नाबालिग प्रेमी का पिता, उसका जीजा व दो दोस्तों को लेकर हरीछा गांव पहुंचा। महिला के ससुरालियों ने सभी के साथ मारपीट की। इसके बाद महिला के मायके में भाई को जौरा फोन किया गया। महिला का भाई गाड़ी लेकर आया और अपनी बहन समेत नाबालिग प्रेमी, उसके पिता, जीजी व दोनों दोस्तों को जौरा ले गया। यहां महिला के भाई ने सभी को बंधक बना कर फिरौती मांगी।

यहां से शुरू होती अपहरण की कहानी

गोरमी थाना प्रभारी सुधाकर तोमर ने बताया कि नुन्हाड़ निवासी रामवीर पुत्र तेजपाल सखवार ने मंगलवार की सुबह आकर शिकायत की थी कि उनका बेटा अशोक (18) सोमवार काे हरीक्षा निवासी अनिल सखवार, गिरजेश सखवार के साथ निकला था। जो कि रात को घर लौटकर नहीं आया।

वहीं बुधवार की सुबह कॉल आया कि अशोक की पकड़ हो गई है। उसे सलामत चाहते हो तो डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम कर लो। इस घटना की जानकारी रामवीर ने गोरमी थाना प्रभारी को दी। ये सुनते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन पता की तो जौरा जिला मुरैना की आई। इस पर जौरा पुलिस भी सक्रिय हो गई। इस घटना की पड़ताल के दौरान यह भी सामने आया कि अशोक के साथ चार अन्य लोग गिरजेश, प्रेम, अनिल आदि की भी पकड़ हुई है।

ऐसे में भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने मुरैना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद गोरमी और मुरैना की जोरा व सिहोनियां पुलिस ने संयुक्त रुप से ऑपरेशन करते हुए मंगलवार की शाम चार बजे रुनीपुरा रोड पर भारत रजक के मकान से उक्त अपहृतों को मुक्त करा लिया। गोरमी थाना पुलिस ने बंधक बनाने वाले भारत रजक, राजेश कुशवाह, भीमक कुशवाह निवासीगण जौरा और बृजराज सिंह कुशवाह निवासी खुर्द जौरा के विरुद्ध अपहरण और डकैती की धाराओं में केस दर्ज किया है।

प्रेमी किशोर की शिकायत पर FIR

पुलिस के मुताबिक सिहोनियां थाना अंतर्गत छत्त का पुरा निवासी 17 वर्षीय गढ़ी हरीक्षा गांव में किसी महिला से मिलने गया था। तभी गांव के मुलू कुशवाह, कृष्णगोपाल, परशुराम, लला, सूरज कुशवाह ने उसे पकड़ लिया। महिला के साथ नाबालिग का प्रेम प्रसंग चलने पर गांव व परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। इस पर किशोर की की फरियाद पर मुलू कुशवाह, कृष्णगोपाल, परशुराम, लला, सूरज कुशवाह निवासीगण गढ़ी हरीक्षा के विरुद्ध मारपीट व SC-ST की धाराओं में केस दर्ज कराया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button