दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री शाह, पार्टी में सुगबुगाहट तेज

अमित शाह 23 अगस्त को रायपुर पहुंचेंगे और 24 अगस्त की रात तक दिल्ली लौटेंगे। इस दौरान नक्सलवाद पर होने वाली बैठक के अलावा अन्य महत्वपूर्ण बैठकों का भी आयोजन किया जा सकता है।
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान नक्सलवाद को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी और नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए नई रणनीतियों पर विचार किया जाएगा।
अमित शाह 23 अगस्त को रायपुर पहुंचेंगे और 24 अगस्त की रात तक दिल्ली लौटेंगे। इस दौरान नक्सलवाद पर होने वाली बैठक के अलावा अन्य महत्वपूर्ण बैठकों का भी आयोजन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों डिप्टी सीएम ने हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उस मुलाकात में भी राज्य के सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई थी।