सागर में मोटर चोर गिरोह गिरफ्तार: रात के अंधेरे में खेतों में लगी पानी की मोटर चोरी कर ले जाते थे बदमाश, 6 को दबोचा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Miscreants Used To Steal Water Motor Installed In The Fields In The Dark Of Night, Arrested 6

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
मोटर चोरी करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस टीम। - Dainik Bhaskar

मोटर चोरी करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस टीम।

सागर में सुरखी थाना की ढाना चौकी पुलिस ने खेतों से पानी की मोटर चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 6 आरोपियों के कब्जे से 15 पानी मोटरें जब्त की गई है। अन्य मामलों में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार चौकी क्षेत्र में लगातार खेतों से पानी की मोटरें चोरी हो रही थी। वारदात बढ़ने पर गंभीरता से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कोमल गौड, विट्‌ठल गौड, चंदू गौड, अनिकेत ठाकुर, रामेश्वर गौड सभी निवासी रेंवझां और हीरालाल अहिरवार निवासी घाटमपुर को हिरासत में लिया। चौकी लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने मोटर चोरी की वारदातें कबूल की।

आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 15 मोटर बरामद की गई हैं। आरोपी क्षेत्र में सुबह रैकी करते थे और देर रात अंधेरे में खेत में पहुंचकर कुएं में लगी पानी की मोटर चोरी कर फरार हो जाते थे। चोरी की मोटरे आरोपी खुद के खेतों में उपयोग कर रहे थे। साथ ही अपने रिश्तेदारों को दे रखी थी। ढाना चौकी प्रभारी सत्यव्रत धाकड़ ने बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपी कोमल, विट्‌ठल और चंदू ज्यादातर चोरी की वारदातों में शामिल है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button