Chhattisgarh

दांव लगा रहे 9 जुआरी गिरफ्तार

सूरजपुर,13अक्टूबर। जिले में अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में जिले की भटगांव पुलिस ने ग्राम तेलगवां में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम तेलगवां में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 9 व्यक्ति विकास राजवाड़े उम्र 30 वर्ष, फलेश्वर राजवाड़े उम्र 32 वर्ष, सीताराम राजवाड़े उम्र 20 वर्ष, रामाधार चौधरी उम्र 35 वर्ष, भोले राजवाड़े उम्र 20, लालमन राजवाड़े उम्र 32 वर्ष, जीवन ज्योति राजवाड़े उम्र 28 वर्ष, शिवनारायण राजवाड़े उम्र 33 वर्ष, नवीन राजवाड़े उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तेलगवां, थाना भटगांव को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे व जुआ फड से 5300 रूपये जप्त कर इनके विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक रजनीश पटेल, कमलेश सिंह, प्रकाश साहू, भोला राजवाड़े व गिरजा शंकर सक्रिय रहे।

Related Articles

Back to top button