दस्तावेज में गड़बड़ी: अंतत: सीएमएचओ व डॉ. विजय भारती काे नोटिस, मांगा जवाब

[ad_1]

नीमच39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्सिंग कॉलेज से संबद्ध नर्सिंगहोम के दस्तावेज में सीएमएचओ कार्यालय से सांठगांठ कर बेड संख्या डेढ़ से दो गुना अधिक बताने के मामले में प्रभारी लेखापाल के निलंबन के बाद सीएमएचओ और डॉ. विजय भारती को शोकॉज नोटिस जारी हो गया। दोनों के द्वारा जवाब प्रस्तुत करने के बाद इन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। सीएमएचओ ने लेखापाल को ऑफिस की जिम्मेदारी दे रखी थी। वह जो आवेदन, फाइल तैयार करके ले जाता उस पर सीएमएचओ साइन कर देते थे।

नर्सिंग होम व निजी कॉलेजों को लाभ पहुंचाने के लिए सीएमएचओ कार्यालय से दस्तावेज में गड़बड़ी की गई थी। खुलासा चार नर्सिंग होम की जांच में हो चुका है। कलेक्टर ने एडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। उनके द्वारा प्रारंभिक रूप से सीएमएचओ व डॉ. भारती को जिम्मेदार मानते हुए नोटिस दिया गया है। सोमवार तक जवाब पेश करना होगा। शहर के चौधरी अस्पताल, गर्ग नर्सिंग होम, पाटीदार हॉस्पिटल, वधवा नर्सिंग होम, तथा श्रीराम आर्थोपेडिक नर्सिंगहोम नर्सिंग कॉलेजों से संबद्ध हैं।

मप्र नर्सिंग काउंसिल द्वारा पिछले साल 100 बेड की अनिवार्यता लागू की है। इन सभी नर्सिंगहोम में 30 से 40 बेड लगाने की क्षमता नहीं है। इसके बावजूद सीएमएचओ कार्यालय के लेखापाल से सांठगांठ कर संचालकों ने बेड संख्या डेढ़ से दो गुना करवा ली थी। इसी मामले की शिकायत होने पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे। एडीएम नेहा मीना ने पिछले दिनों दो टीम जिनमें एक-एक नायब तहसीलदार व एक-एक डॉक्टर को शामिल कर चार नर्सिंग होम की जांच करवाई तो इनमें बेड संख्या 28 से 35 तक ही मिली।

दोनों का जवाब आने के बाद जांच करवाएंगे
नर्सिंग होम में बेड संख्या बढ़ाने के मामले की शिकायत पर करवाई जांच में गंभीर अनियमितता मिली है। कलेक्टर ने लेखापाल को निलंबित कर दिया। सीएमएचओ बघेल व डॉ. भारती को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब पेश करने को कहा है। इनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। 7 नर्सिंग होम की जांच के लिए भी टीम गठित की जाएगी। – नेहा मीना, एडीएम, नीमच

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button