दशहरे पर निकलेगा पथ संचलन: बरईपुरा स्कूल की जगह कृषि उपज मंडी से शुरू होगा पथ संचलन

[ad_1]
विदिशा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा में दशहरे पर निकलने वाले पथ संचलन में इस बार परिवर्तन किया गया है। पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर से पथ संचलन शुरू होगा। बरईपुरा चौराहे से पथ संचलन दो भागों में विभाजित हो जाएगा, और तिलक चौक पर पुनः एक रूप होगा। तिलक चौक से माधवगंज चौराहे से फिर दो भागों में बंट जाएगा। दशहरे पर स्वयंसेवक सुबह साढे़ आठ बजे से भेषभूषा में शामिल होंगे। यहां आरएसएस के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य पथ संचलन के पूर्व अपना उद्वोधन देंगे।
बताया गया कि इस बार 19 सौ से लेकर दो हजार तक आरएसएस के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हो सकते हैं। पथ संचलन में डंडे को अनुमति दी गई थी इसके अलावा और कोई शस्त्र लेकर नहीं आ सकता है। सुबह 10 पथ संचलन शुरू होगा। संघ गीत और घोष के साथ पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों का पथ संचलन शुरू होगा। मंडी परिषद से पथ संचलन बड़ी पुरा चौराहे तक आएगा। इसके बाद यहां से दो भागों में विभाजित हो जाएगा। एक पथ संचलन बंदा बैरागी मार्ग से होकर बजरिया की ओर प्रस्थान करेगा, जबकि दूसरा पथ पथ संचलन बरईपुरा चौराहा से किरीमोहल्ला की ओर चला जाएगा। दोनों पथ संचलन तिलक चौक पहुंचेंगे। यहां से दोनों एक साथ माधवगंज तक पथ संचलन निकलेगा। जहां फिर पथ संचलन दो भागों में विभाजित हो जाएगा। एक पथ संचलन माधवगंज कांच मंदिर के पीछे की ओर से होता हुआ खड़ी फाटक के रास्ते से मंडी परिसर पहुंचेगा। वहीं दूसरा पथ संचलन किरी मोहल्ला बरईपुरा होता हुआ मंडी परिसर पहुंचेगा, जहां पर समापन किया जाएगा।
ऐसा होगा दशहरे पर निकलने वाले पथ संचलन का रूट
बरईपुरा से निकलने वाले पथ संचलन बंदा बैरागी मार्ग से होकर बजरिया होता हुआ तिलक चौक पहुंचेगा। जबकि दूसरा पथ संचलन बरइपुरा चौराहे से किरी मोहल्ला, स्वर्णकार कॉलोनी, कागदीपुरा के रास्ते होता हुआ तिलक चौक पहुंचेगा। यहां दोनों पथ संचलन एक हो जाएंगे। इसके बाद एक साथ माधोगंज चौराहे तक पथ संचलन किया जाएगा। माधोगंज चौराहे के बाद पुनः अलग-अलग दो भागों में बट कर पथ संचलन निकाला जाएगा। एक संचलन माधवगंज चौराहे कांच मंदिर के पीछे से खरीफाटक रोड होता हुआ गल्ला मंडी पहुंचेगा। वहीं, दूसरा पथ संचलन किरी मोहल्ला बरईपुरा चौराहे से होता हुआ मंडी परिसर पहुंचेगा, जहां पथ संचलन का समापन होगा।
Source link