दशहरा पर्व का उत्साह, पूरी हुई तैयारी: विशाल शोभायात्रा के साथ दशहरा मैदान पहुंचेगा जयमहावीर का मुखौटा, 35 फीट के रावण का होगा दहन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Jaimahavir’s Mask Will Reach The Dussehra Ground With A Huge Procession, 35 Feet Of Ravana Will Be Burnt

रायसेन7 घंटे पहले

हर साल की तरह इस बार भी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी का महापर्व बुधवार को शाम 7 बजे से धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। श्री हिन्दू उत्सव समिति ने कार्यक्रम की सारी तैयारियां दशहरा मैदान पर पूरी कर ली की हैं।

दशहरा महोत्सव के दौरान जयमहावीर तेरी जय रघुवीर समिति विशाल शोभायात्रा पुरानी बस्ती के बावडीपुरा स्थित श्री हनुमान मंदिर से निकालेगी। इस बार जय महावीर का मुखौटा धारण करने का सौभाग्य कालीटोल मोहल्ला निवासी ईलू यादव को मिला है। समिति के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। शोभायात्रा शाम बावड़ीपुरा श्री हनुमान मंदिर से शुरू होगी, जो नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। दशहरा महोत्सव में महावीर का मुखौटा आकर्षण का केन्द्र रहेगा। समिति के पदाधिकारियों ने जय महावीर की शोभायात्रा में शामिल होकर धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का होगा दहन
दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर इस बार 35 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा। रावण का पुतला भोपाल से लाया गया है। दशहरा मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के हाथों रावण का वध करने के बाद पुतले का दहन किया जाएगा। इस दौरान मैदान में भगवान श्रीराम की सेना और लंकापति रावण की सेना के बीच युद्ध होगा, फिर राम जी के हाथों से अंहकारी रावण सेना सहित मारा जाएगा।

अखाड़ें के कलाकार करेंगे कला का प्रदर्शन
दशहरा पर्व पर नगर की सभी दुर्गा झांकिया दशहरा मैदान पर एकत्रित होगी। इस दौरान झांकियों का चल समारोह नगर में निकाला जाएगा। हिन्दू उत्सव समिति की ओर से दुर्गा उत्सव समितियों के अध्यक्षों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड का बांटी जाएगी। चल समारोह के साथ नगर के एक दर्जन अखाड़े भी निकलेंगे। इस दौरान अखाड़ें के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए साथ चलेंगे।

लोगों से की कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
श्री हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति सहित समिति के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने और धर्म का लाभ उठाने की अपील नगरवासियों सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के धर्म प्रेमियों से की है।

यह लोग मंच पर रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ गौरी शंकर शेजवार शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष डाॅ जयप्रकाश किरार करेंगे, विषेष अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सविता सेन और समाजसेवी महेश श्रीवास्तव, विदिशा के भागवत कथा वाचक पंडित संतोष शर्मा सहित हिन्दू उत्सव समिति के वर्तमान अध्यक्ष और सभी पूर्व अध्यक्ष मंचासीन रहेगें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button