Chhattisgarh

दशमी तिथि पर याद किए गए श्री महन्त लाल दास जी महाराज

नगर के विप्रजन के लिए हुआ ब्राह्मण भोज का आयोजन

शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्य श्री महन्त लाल दास जी महाराज को श्रावण शुक्ल दशमी तिथि पर याद किया गया। उनकी पुण्य स्मृति में परंपरागत रूप से ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी विप्रजन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई।

भोग प्रसाद बनाने में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने स्वयं हाथ बटाया। दोपहर 12:30 बजे भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। सभी ब्राह्मणों को भोजन के पश्चात तिलक लगाकर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में संत श्री रामगोपाल दास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुए। अपने संदेश में राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने कहा कि-श्री महन्त लाल दास जी महाराज शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्य थे। श्रावण शुक्ल दशमी को वे परलोक सिधार गए तब से उनकी स्मृति में शिवरीनारायण मठ में प्रत्येक वर्ष निर्धारित तिथि पर भोग भंडारा का आयोजन होता है, जिसमें नगर के सभी विप्र जन उपस्थित होते हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा का कार्य है जो परंपरागत रूप से संचालित हो रहा है।

भोग भंडारा तैयार करने में सुखराम दास, त्यागी जी महाराज, चित्रकूट से पधारे हुए महात्मा जी एवं अनेक संत महात्माओं तथा मठ मंदिर के विद्यार्थियों ने सेवा का कार्य पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मठ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्य बृजेश केसरवानी, राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा निरंजन लाल अग्रवाल, पूर्णेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, ज्ञानेश शर्मा, पुरेंद्र सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

सेवा कार्य पूर्ण करने में राम तीरथ दास जी, राजीव त्रिपाठी, टुकाराम वर्मा, गणेश नेताम, भुजंगा, अंकित दुबे, दाऊराम साहू आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

Related Articles

Back to top button