Chhattisgarh

दर्श बने 38वीं नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियन

रायपुर, 30 दिसम्बर । रायपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजकमल सिंघानिया के नाती दर्श चौधरी 10 वर्ष ने विगत दिनों बेंगलुरू में आयोजित 38वीं नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर कम उम्र के बच्चों की प्रतियोगिता में जीत दर्ज करायी है।

देश के ख्यातिनाम कोच मृत्युंजय राय ने बताया कि दर्श चौधरी 7 साल की उम्र से ही ताइक्वांडो खेल के प्रति अपनी लगन जाहिर कर दी थी, वे स्कूल के अलावा स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेते रहे और कड़े परिश्रम के चलते दर्श चौधरी ने ये मुकाम हासिल किया है। निश्चित ही दर्श चौधरी एशियन गेम्स, ऑलंपिक खेल मे भी भाग लेंगे जिसकी संभावना साफ दिखाई देती हैं।

उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें दर्श चौधरी ने हर क्वालीफाई राउंड मे अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया है। दर्श चौधरी 5वीं कक्षा के छात्र हैं।

Related Articles

Back to top button