दर्दनाक हादसा : प्लेटफार्म के किनारे खड़ा धो रहा था हाथ, तेज रफ्तार ट्रेन ने मारी टक्कर, मौके पर ही दम तोड़ा

मुंबई में बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़के को अपनी जरा सी लापरवाही के कारण जान से हाथ धोना पड़ा. ये वीडियो 17 जून का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़के प्लेटफार्म के किनारे हाथ धो रहा था.
तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन आती है. इसमें एक लड़का ट्रेन की चपेट में आ गया. टकराने के बाद वह दूर जाकर गिरा उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खाना खाकर प्लेटफॉर्म के किनारे पर जाते ही
ऐसा बताया जा रहा है कि मलाड स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 3 पर एक 17 वर्ष का लड़का अपने दोस्त के साथ टिफ़िन खा रहा था. खाना खाने के बाद वह प्लेटफार्म के किनारे अपने दोस्त के साथ हाथ धोने में लगा था. उसी दौरान दूसरी ओर से तेज रफ्तार एसी लोकल ट्रेन आ रही थी. लड़के को ट्रेन टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी वीडियो में कैंद हो गई. ये वीडियो इतना डरावना है कि इसे देखकर दंग रह जाएगा.
मृतक के दोस्त को काफी चोट आई
ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़का दूर जाकर उछला. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में मृतक का दोस्त भी ट्रेन के झोंके से दूर जाकर गिरा. मगर उसे गंभीर चोट नहीं आई. उसके दोस्त की पलक छपकते ही मौत हो गई.