Chhattisgarh

दर्दनाक हादसा: घर में लगी आग से 45 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की घर में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है, जहां तड़के सुबह अचानक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से रमेश शर्मा नामक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सुबह के समय मोहल्ले के लोगों ने रमेश शर्मा के घर से धुआं उठता देखा। इसके बाद पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक व्यक्ति की जलने से मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही बाणगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मौके से गैस सिलेंडर की जली हुई नली मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि सुबह चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी होगी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Related Articles

Back to top button