दर्दनाक हादसा : गीजर बना काल, बाथरूम में दम घुटने से 4 साल के बच्चे की मौत, भाई की हालत गंभीर

उत्तरप्रदेश/ बदायूं। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसके 11 वर्षीय भाई की गंभीर हालत है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला शहवाजपुर का है। जहां शुक्रवार दोपहर के तकरीबन दो बजे बाथरूम में अयान (11) और रयान (4) नहा रहे थे। इसी दौरान गीजर से गैस लीक हो गया। जिससे दोनों बच्चे बेहोश होकर गिर गए। जब काफी देर तक दोनों बच्चे बाहर नहीं आए तो उनकी मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद तत्काल दरवाजा तोड़ा गया और दोनों बच्चे बेहोश मिले।
आनन फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान रयान की मौत हो गई। जबकि अयान को प्राथमिक चेकअप के बाद हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा गैस गीजर से दम घुटने के कारण हुआ।




