National

दर्दनाक भीषण हादसा : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से सात तीर्थयात्रियों की मौत

महाराष्ट्र। सोलापुर जिले में दर्दनाक भीषण हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। और अन्य घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची,पुलिस अधिकारियों ने कार के ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :-एलपीजी सिलेंडर 115 रुपये हुआ सस्ता, जानियें 14.2 Kg सिलेंडर के आज का रेट

हादसा मुंबई से लगभग 390 किलोमीटर दूर संगोला मिराह रोड के पास शाम करीब 6.45 बजे हुई, जब 32 तीर्थयात्रियों (वारकरी या भगवान विट्ठल के भक्त) का एक समूह जठरवाड़ी से मंदिर शहर पंढरपुर के लिए एक बहुदिवसीय धार्मिक सैर पर था। समूह ने तीन दिन पहले कोल्हापुर से चलना शुरू किया था.और जैसे ही वे संगोला मिराह रोड पहुंचे, एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।

Related Articles

Back to top button