दरियानमल धन्नूमल की दुकानों में GST विभाग का छापा: मंडला के मुख्य व्यापारियों में से एक हैं, गोदाम सहित आधा दर्जन दुकानों में चल रही जांच

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • One Of The Main Traders Of Mandla, Investigation Going On In Half A Dozen Shops Including Warehouse

मंडला3 घंटे पहले

मंडला के प्रमुख व्यवसायिक फर्म दरियानालमल धन्नूमल के प्रतिष्ठानों में जीएसटी विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही। इस कार्रवाई में पड़ाव के जैन मंदिर के पीछे स्थित गोदाम सहित करीब आधा दर्जन दुकानों में जीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है।

जीएसटी सहायक आयुक्त सरिता भगत ने बताया कि जीएसटी विभाग इंदौर के निर्देश पर धारा 67 के अंतर्गत यह जांच की जा रही है। फिलहाल उन्होंने अभी तक की कार्रवाई में टीम को क्या मिला इसकी जानकारी नहीं दी। इस कार्रवाई के देर रात या अगले दिन पूरा होने पर ही पूरी जानकारी सामने आएगी।

दरियानालमल धन्नूमल नगर की प्रतिष्ठित व्यवसायिक फर्म है। जो किराना, कॉस्मेटिक, पटाखों, खाद्य सामग्री सहित अन्य जनरल आइटम का थोक और फुटकर व्यवसाय करती है। बुधवार को अचानक हुई इस छापामार कार्रवाई के बाद नगर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button