दरवाजा खुला पाकर फ्लैट में घुसा चोर, VEDIO: असिस्टेंट मैनेजर की पत्नी के मंदिर जाते ही घर में घुसा, दो मिनट में जेवर-नकदी लेकर गायब

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Assistant Manager’s Wife Entered The House As Soon As She Went To The Temple, In Two Minutes Champat Took Cash And Jewellery.

भोपाल31 मिनट पहले

कोलार इलाके में निजी कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर के फ्लैट से बदमाश जेवर, नकदी चोरी कर फरार हो गया। बदमाश फ्लैट के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। वह रेड कलर की शर्ट पहने हुआ है। कंधे में बैग लिया हुआ है। करीब दो मिनट के अंदर वह चोरी कर फ्लैट से बाहर निकल गया। पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, गौरव नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोलार रोड निवासी रवि सैनी निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है। वह पत्नी अनीता सैनी और 12 साल की बच्ची के साथ रहते हैं। 20 सितंबर की शाम करीब पांच बजे रवि की पत्नी अपनी बेटी के साथ मंदिर गई थीं। मंदिर पास में होने के चलते वो दरवाजे को लॉक नहीं किया। बाहर से कुंडी लगाकर चली गई थीं। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर 60 हजार कैश, एक तोला सोने का हार, छह सोने की अंगूठी, तीन गोल्ड की चेन, पांच चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गया, जबकि घर में रखा मोबाइल और अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया।

अनीता की रैकी करते गया चोर
अनीता के मंदिर जाते ही चोर पहले उनके पीछे जाता है। लिफ्ट से नीचे तक देखने गया कि अनीता कहां तक पहुंच गई हैं। इसके बाद घर की कुंडी खोलकर अंदर गया और दो ही मिनट में चोरी करके निकल गया। इसके पहले एक घंटे के करीब पूरी बिल्डिंग में वो कुछ घरों में कुंडी खोलकर देखते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है।

ऐसे चला चोरी का पता
रवि के फ्लैट के नीचे रहने वाली एक लड़की 7 बजे के करीब 500 का चेंज लेने आई। जब रवि की पत्नी चेंज देने के लिए अलमारी खोली तो घर में चोरी का पता चला। इसके बाद अनीताने पुलिस को सूचना दी। रवि ने बताया रात को उन्होंने 12 बजे तक बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। चोर जब बिल्डिंग में दाखिल हुआ तो उसकी बाइक में पीछे की ओर नंबर प्लेट थी लेकिन जाते वक्त नंबर प्लेट नहीं थी। उसने जाते समय नंबर प्लेट तोड़ दी होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button