दमोह में 4 माह से नहीं मिला राशन: दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, सेल्समैन की शिकायत की

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • Dozens Of Villagers Pleaded With The Collector For Justice, Complained About The Salesman

दमोह22 मिनट पहले

दमोह जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कलेक्टर से सरकारी राशन वितरण केंद्र के सेल्समैन के खिलाफ शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दर्जनों लोगों को 4 महीने से राशन नहीं मिला है। जिसे सुन अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने के आश्वासन दिया है।

ग्राम पंचायत से जुड़े लखनी गांव के बृजेश सिंह लोधी ने बताया कि उन सभी को 3 से 4 माह से राशन नहीं मिला है। जब भी सेल्समैन के पास जाते हैं तो वह कह देता है कि राशन नहीं आया है। इसी ग्राम पंचायत के गांव महुआ घाट की केसर बाई ने बताया कि 4 माह से उन्हें राशन नहीं मिला उनके अलावा गांव के दर्जनों लोगों को राशन नहीं मिला है। सेल्समैन कहता है कि राशन नहीं आ रहा। हर महीने जाते हैं, तो सेल्समैन कह देता है कि राशन खत्म हो गया है, जबकि किसी को भी राशन वितरित नहीं किया जा रहा। सभी काफी परेशान हैं गांव का सेल्समैन पवन अपनी मनमानी कर रहा है। उसका कहना है कि जिससे भी शिकायत करनी है कर दो, उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। अब हम कलेक्टर के पास आए हैं। सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button