दमोह में युवक ने किया सुसाइड: परिजनों ने चाचा पर लगाए हत्या के आरोप, चौराहे पर शव रखकर किया हंगामा

[ad_1]
![]()
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- The Relatives Accused The Uncle Of Murder, Created A Ruckus By Placing The Dead Body At The Crossroads
दमोह7 घंटे पहले
दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक के घोघरा गांव में मंगलवार दोपहर युवक ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजन शव को लेकर पथरिया पहुंचे और संजय चौराहे पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। परिजनों ने चाचा पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
बड़े भाई धन सेन ने बताया कि तक करीब 10 दिन पहले चाचा नन्हें भाई से उनके छोटे भाई का कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद चाचा ने उनके भाई के साथ मारपीट की थी। विवाद चल रहा था। उनकी मां पुलिस में शिकायत करने आई थी लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। आज उनके भाई का शव फंदे से लटका मिला है। भाई के जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने उसके चाचा और लोगों के नाम भी लिखे हैं पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
टीआई रजनी शुक्ला का कहना है कि सुबह खबर मिली थी कि एक व्यक्ति फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा किया है। परिजनों के जो भी आरोप हैं उनकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Source link




