Chhattisgarh

आजाद हिंद 24 घंटे, मेल व शिवनाथ छह-छह घंटे लेट

बिलासपुर । ट्रेनों की लेटलतीफी से गुरुवार को भी यात्री परेशान हुए। स्थिति यह है कि पुणे से चलकर हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस 24 घंटे विलंब से पहुंची। इसके अलावा मेल, शिवनाथ एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेन देरी से पहुंची। इसके चलते यात्री समय पर गंतव्य पर नहीं पहुंच पाए। ट्रेनों की चाल इन दिनों कुछ इस तरह बिगड़ी हुई है कि यात्रियों को यह समझ में ही नहीं आ रहा कि जिस ट्रेन में वह चढ़ने वाले हैं वह सही है या नहीं। आजाद हिंद एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों के बीच इसी तरह भ्रम की स्थिति बन रही है। गुरुवार को बिलासपुर पहुंचने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस गुरुवार की शाम बिलासपुर पहुंची। इसी तरह मुंबई-हावड़ा मेल छह घंटे, शिवनाथ एक्सप्रेस छह घंटे, उत्कल एक्सप्रेस पांच घंटे, दूरंतो एक्सप्रेस 6:30 घंटे, अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे, ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट दो घंटे, पुरी-हटिया दो घंटे, पटना-सिकंदराबाद दो घंटे, हमसफर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।

Related Articles

Back to top button