दमोह में चौराहे पर खड़े होकर मजिस्ट्रेट ने की चेकिंग: मंगलवार सुबह जबलपुर नाके पर की वाहनों की चेकिंग, नाबालिग बच्चों के काटे गए चालान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Checking Of Vehicles At Jabalpur Block On Tuesday Morning, Challans Deducted For Minor Children
दमोह10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दमोह में इस समय वाहनों की मजिस्ट्रेट चेकिंग चल रही है। मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर शहर के जबलपुर नाका क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान विशेष रुप से दो पहिया वाहनों से स्कूल जाने वाले नाबालिग बच्चों को रोका-टोका। मौके पर ही उन बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर समझाइश दी। मजिस्ट्रेट ने अभिभावकों से कहा कि वह सभी इस बात का ध्यान रखें कि जब तक उनके बच्चे बालिग नहीं हो जाते वह उन्हें वाहन चलाने दें। क्योंकि इससे कई बार बड़े जोखिम हो जाते हैं। जिससे जान भी जा सकती है। बाइक से स्कूल जाने वाले कुछ बच्चों को जैसे ही इस चेकिंग की खबर मिली तो वह इधर उधर से भाग कर निकल गए।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us